डलमऊ (रायबरेली) – गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे नजरी निवासी बदलू का 25 वर्षीय बेटा पवन अपने दो अन्य साथियों गोल्डी व गुड्डू के साथ बुधवार को सुबह पूरे गुरुदीन गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचा था तीनों दोस्त एक साथ गंगा में स्नान करने के लिए चले गए नहाते नहाते तीनों युवक गहरे जल में अचानक चले गए और डूबने लगे तीनों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर स्थित लोगों ने शोर मचाया तब तक घाट पर स्थित नाविकों के द्वारा तुरंत गोल्डी व गुड्डू को बाहर निकाल लिया गया लेकिन पवन का कहीं पता नहीं चला लगभग आधे घंटे मशक्कत के बाद पवन को बाहर निकाला गया सूचना परिजनों को दी गई। आनन फानन उपस्थित लोगों व परिजनों की सहायता से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया लेकिन पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल लाल चंद्र सरोज ने घटना संबंधित परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक युवक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था युवक के दो बहने भी हैं। युवक पर अपने परिवार का बोझ था अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मां शिवपति का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी डलमऊ लालचंद्र सरोज ने बताया कि पूरे गुरुदीन गंगा घाट पर नहाते समय युवक की डूबने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट