धान खरीद केंद्रों पर केंद्र प्रभारी कर रहे मनमानी

21

रायबरेली। व्यापारियों से सेटिंग सेटिंग कर टोकन वाले किसानों से पहले तौल कराए जाने की लगातार शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी ने राजस्व टीम लगाकर तौल को टोकन के आधार पर तौलने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत मंगलवार को पहुंची राजस्व टीम ने केंद्र के अंदर खड़ी धान से लदी ट्रालियों का जायजा लिया और सब की नंबरिंग करते हुए बिना टोकन के खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को बाहर कराया।

बताते चलें कि धान खरीद केंद्र पर व्यापारियों एवं केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत से टोकन वाले किसानों की ट्रालियां टोकन होने के बावजूद 6-6 दिन इंतज़ार के बाद भी तौल नहीं करायी जा रही हैं तो वहीं सेटिंग वाली ट्रालियां उसी दिन तौला ली जाती हैं, जिसके कारण ही किसानो को अच्छा खासा इंतज़ार करना पड़ता है।

मामले की लगातार शिकायतों के बाद उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने कानूनगो महेश प्रसाद लेखपाल विपिन मौर्या , रणविजय सिंह, अनिल चौधरी एवं पुलिस कर्मियों को भेजकर केंद्र के अंदर खड़ी ट्रालियों पर नम्बरिंग कराते हुए बिना टोकन की ट्राली को बाहर कराया, एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि व्यवस्था में सुधार हेतु दो डस्टर मशीनें और लगायी गयी हैं जिससे कि अधिक से अधिक तौल करायी जा सके।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click