नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित प्रताप सिंह ने 51 हजार की चैक सौंपी एसडीएम को

13

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। कोरोना महामारी को लेकर चल रही जंग में मदद के लिए मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इक्यावन हजार रुपए की धनराशि प्रदान की है। उक्त धनराशि का चैक उपजिलाधिकारी को सौंपा।

गौरतलब है कि एक माह से अधिक समय से कोरोना महामारी से पूरा देश संघर्ष कर रहा है। लॉकडाउन की वजह से इसका असर नगर पंचायत कुलपहाड़ के लोगों पर भी पड़ा है। जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए नगर पंचायत ने नगर के समस्त तेरह वार्डों में निवास कर रहे गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को बीते एक माह से नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना सिंह एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित प्रताप सिंह भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं।

मई दिवस पर शुक्रवार को चैयरमैन प्रतिनिधि अमित प्रताप सिंह ने 51 हज़ार की चेक उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश को भेंट कर एक की ।

अमित प्रताप सिंह के अनुसार हमने यह धन राशि सरकार के माध्यम से कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे जरुरत मंद लोगों के लिए भेंट की है। इस मौके पर तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा, भाजपा नेता हरीदास अनुरागी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Click