नलकूप पर वृद्ध किसान की निर्मम हत्या

17
IMG-20200424-WA0005
घटना स्थल पर पड़ी चारपाई व् जमा भीड़
कौशाम्बी| पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार को नलकूप में सो रहे वृद्ध किसान की लाश मिली है। वृद्ध किसान नलकूप में रहकर अमरूद व् कटहल की बाग़ की रखवाली करता था। सुबह घर वाले खाना लेकर पहुंचे तो लाश देख हैरान रह गए। किसान की सर पर किसी भारी वस्तु से कई बार वार कर मौत के घाट उतारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर गांव के रहने वाले इंद्र नारायण पाण्डेय उर्फ़ बब्बू पंडित (65) पुत्र राम चंद्र पाण्डेय रोज की तरह घर से गुरूवार की रात 8 बजे खाना खाकर नलकूप में सोने गए। नलकूप के पास ही उनकी अमरूद व् कटहल के पेड़ो की बाग़ है। जिसकी रखवाली वह हमेशा किया करते थे। पेशे से किसान इंद्र नारायण के परिवार में पत्नी, तीन बेटे व् बेटिया है। सुबह इंद्र नारायण घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगो को चिंता हुयी। नलकूप पहुंच कर देखा तो इंद्र नारायण की लाश चारपाई पर खून से लतपथ पड़ी हुयी थी। उनके सर पर किसी से बारी वस्तु से कई बार प्रहार करने के निशान मिले है। 
घटना की सूचना घरवालों ने पूरामुफ्ती पुलिस को दी। महकमे में हत्या की सूचना मिलते हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस, एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ, कई थानों का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया। अफसरों ने मौके पर फिंगर एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायर्ड की टीम को बुलाकर वृद्ध किसान के हत्यारो का पता लगाने की कोशिस पुलिस ने की, लेकिन उनसे कामयाबी नहीं मिल सकी। परिवार के लोगो ने पूंछ तांछ में पुरानी रंजिस, झगड़ा या फिर किसी अन्य तरह की ऐसे किसी घटना से इंकार किया है, जिससे इंद्र नारायण की कोई भी व्यक्ति हत्या कर सके। ग्रामीण लोगो का कहना है कि इंद्र नारायण बेहद सीधा-साधा व्यक्ति था। कोई दुश्मनी किसी से नहीं थी। परिवार में उसके दो बेटे गुजरात कमाते है और एक बेटा घर पर ही रह कर माँ-पिता की देख-भाल करता है। 
 
एसपी अभिनन्दन ने बताया, घटना स्थल का मुआइना किया गया है। हत्या के पीछे प्रारंभिक जाँच में कोई भी ठोस कारण खुल कर सामने नहीं आया है। फारेंसिक टीम व् स्थानीय पुलिस जाँच कर रही है। जल्द ही मौके से मिले साक्ष्यों व् बयानों का विश्लेषण कर घटना का खुलासा करेंगे।
Click