नवीनीकृत पुस्तकालय का शुभारंभ एवं प्रगति पत्रिका का त्रैमासिक प्रगति बैठक संपन्न

10

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में आज महाप्रबंधक सभागार में महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव द्वारा नवीनीकृत राजभाषा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी सह मुख्य राजभाषा अधिकारी एम. के. अग्रवाल, राजभाषा अधिकारी संजय निगम भी मौजूद रहे।इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे गायत्री परिवार के प्रान्तीय प्रतिनिधि, संजय कुमार ने एमसीएफ महाप्रबंधक, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी को 70 पुस्तकों का एक सेट भेंट किया जिसकी स्थापना महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुस्तकालय में की गयी।
इस बैठक के उपरांत, महाप्रबंधक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में त्रैमासिक राजभाषा प्रगति बैठक हुई। बैठक मे राजभाषा अधिकारी द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए किए गए कार्यों तथा कार्यालयी कार्यों में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु विस्तार से बताया गया।, उपस्थित अधिकारीगण ने अपने सुझाव देते हुए राजभाषा की प्रासंगिकता पर जोर दिया। महाप्रबंधक ने कवि सम्मेलन, कार्यषालाओं जैसे कार्यक्रमों को करने की सलाह भी दी।इस अवसर पर एमसीएफ के पीसीएमई विवेक कुमार, पीसीपीओ सह पीसीई आर. बी. यादव, पीसीएमएम श्री पी. एन. पाण्डेय, एफए एण्ड सीएओ बी. एल मीना, पीसीएससी डा. सुरेष कुमार सैनी, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Click