रायबरेली– सदर सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने मधुशाला में फैली अव्यवस्थाओं के ऊपर नजर तिरछी कर दी है। आज औचक निरीक्षण में देखा गया कि देसी मधुशाला, बीयर बार, और अंग्रेजी मॉडल शापो में भारी अनियमितता और अव्यवस्था देखने को मिली। जहां दबिश देखकर नशेड़ियो के नशे रफूचक्कर होते दिखे, फोर्स देखकर शराबी दाहिने-बाएं भागते दिखे। वहीं उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि जहां पर बैठ कर पीने की व्यवस्था नहीं है वहां संचालक भीड़ कतई इकट्ठा ना होने दें। अन्यथा संचालक के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही संचालकों को यह भी हिदायत दी है कि कोविड-19 को देखते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों का बखूबी रुप से पालन करें। साथ ही यह भी कहा कि मधुशाला खुलने और बंद होने के नियम का पालन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही क्षेत्राधिकारियों को भी टाइट किया गया है। किसी भी जिम्मेदार के क्षेत्र में यदि ऐसी शिकायतें पाई जाएंगी तो क्षेत्र के इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब आम जनमानस के लिए भी यह राहत भरी खबर है क्योंकि शाम होते ही मनचले और शराबी सड़कों और अड्डो पर पहुंच कर पीते हैं। और राहगीरों,और सड़क से गुजरने वाली लडकियो पर फब्तियां कसते हैं। इस क्रम में उठाए गए कदम से आम जनमानस में खुशी और संतोष है वही शराबियों के दिमाग खराब है। साथ ही सीओ सिटी ने यह भी कहा कि शराब दुकान के बाहर बेतरकीब वाहनो पर भी कार्रवाई होगी। जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है वहां अवरोध वाले वाहन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। किसी भी हालत में राहगीरों को किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो। इस बात का भी संचालक ध्यान रखें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट