निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम-एसपी ने की प्रेसवार्ता

11

●जिलाधिकारी नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल की संयुक्त प्रेसवार्ता।

●निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कसी कमर।

●निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को पुलिस-प्रशासन की कार्य योजना तैयार।

●चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई- डीएम

●11 से 17 तारीख तक लिए जाएंगे नॉमिनेशन फार्म और 18 अप्रैल को होगी उनकी समीक्षा- डीएम

●19 व 20 अप्रैल को प्रत्याशियों द्वारा ली जा सकती है नामांकन पत्रों की वापसी- डीएम

●21 अप्रैल को निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को होगा चिन्ह (सिम्बल) का आवंटन- डीएम

●4 मई दिन गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान- डीएम

●संवेदन व अति संवेदनशील बूथों के अलावां भी प्रत्येक बूथ पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर- एसपी

●जिले में बनने वाले 220 मतदान केंद्रों में से प्रत्येक पर एक नोडल अधिकारी होगा नियुक्त- एसपी

●अराजक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई- एसपी

●जिले की एक नगर पालिका व 18 नगर पंचायत क्षेत्र में होना है चुनाव।


अवनीश कुमार मिश्रा

Click