निरक्षर ग्राम प्रधानों की साक्षरता की द्वितीय परीक्षा

11

बाँदा—साक्षर प्रधान गाॅव की शान के तहत आज जनपद के समस्त विकास खण्डों में 58 निरक्षर महिला एवं पुरूष ग्राम प्रधानों की साक्षरता की द्वितीय परीक्षा आयोजित की गयी और जिनकी काॅपियां जांच प्रक्रिया में हैं। जैसा कि सभी को ज्ञात होगा कि जिलाधिकारी अनुराग पटेेल के द्वारा विगत 01 दिसम्बर, 2021 को जनपद के 58 महिला/पुरूष प्रधानों को साक्षर बनाने की पहल जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बांदा के प्रेक्षागृह में हुई कार्यशाला में जनपद के उपरोक्त 58 प्र्रधानों को साक्षर बनाने का कदम उठाया गया था जिसमें जनपद स्तरीय 58 अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई थी जो आज उपरोक्त प्रधान पूर्ण रूपेण साक्षर बनकर (निरक्षर ग्राम प्रधानों की साक्षरता की द्वितीय परीक्षा दी) चुके है। यह बडे हर्ष का विषय है कि हमारे जनपद के प्रधान गण साक्षर बनकर सामाजिक और आर्थिक विकास मेें भी अपना योगदान देंगे और एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकेंगे।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की यह अनूठी पहल आज उनको बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है। अब कोई भी व्यक्ति इन्हें बेवकूफ नही बना सकता है और यह अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करेंगे। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click