निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न

11

बाँदा—- निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। यू0पी0पी0सी0एल0 की समीक्षा के दौरान तहसील नरैनी में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण तथा 10 आवासीय भवनों को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश, सिविल कोर्ट परिसर में 07 कोर्ट रूमों का निर्माण कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश, इसके उपरान्त न्यायालय परिसर में दो परिवार न्यायालय तथा अधूरे निर्माण कार्यों को यदि माह जुलाई में कार्य पूर्ण नही किया जाता है तो प्रोजेक्ट मैनेजर यू0पी0पी0सी0एल0 को एडवर्स इन्ट्री दी जायेगी। राजकीय पाॅलीटेक्निक निर्माण निगम के द्वारा पुलिस लाइन बांदा में ट्रांजिट हास्टल एवं दो ब्लाकों के निर्माण कार्य कराया जाना था जो सिर्फ 01 प्रतिशत ही यह कार्य अभी तक किया गया है जिसमें नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकरी ने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था सी0एल0डी0एस0 के परियोजना प्रबन्धक सर्वेश वर्मा महोबा मीटिंग में अनुपस्थित तथा घोर लापरवाही एवं कार्यों में उदासीनता के लिए शासन को कार्यवाही करने के लिए पत्राचार करने के निर्देश दिये तथा राजकीय आर्युवेदिक काॅलेज अतर्रा का निर्माण कार्य सिर्फ 01 प्रतिशत ही कराया गया व बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकीय विश्व विद्यालय में पशु चिकित्सालय एवं पशु पालन का निर्माण कार्य कराया जाना था जो 01 प्रतिशत ही कराया गया है जिसकी प्रगति खराब पाये जाने पर चेतावनी जारी किये जाने के निर्देश दिये।
उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ कार्यदायी संस्था को तहसील नरैनी में बाउन्ड्री वाॅल तथा आवासीय तहसील पैलानी बांदा का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साधन सहकारी समिति गोखिया में 250 मै0टन का निर्माण कार्य जिलाधिकारी की तरफ से कमेटी गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये। उ0प्र0 जल निगम के द्वारा भूरागढ़ में स्थित राइजिंग मेन का कार्य 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार यू0पी0 स्टेट काॅन्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट को राजकीय हाईस्कूल आहार का जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उसे शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्माण कार्यों में प्रगति खराब पाये जाने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 के द्वारा थाना नरैनी में 16 क्षमता के हास्टर/बैरक एवं विवेचना कक्षों का निर्माण कार्य गत माह से अभी तक कोई प्रगति नही की गयी सिर्फ 01 प्रतिशत ही कार्य हुआ है जिसमें नाराजगी व्यक्त करते हुए जे0ई0 विनय कुमार को कठोर चेतावनी के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये और प्रतिलिपि उच्चाधिकारियों को करने के निर्देश दिये। निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग द्वारा यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 सहित 81 परियोजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें सम्बन्धित विभागों को कार्यों में प्र्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सम्बन्धित विभाग के कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वर्षा होने वाली है जिसको दृष्टिगत रखते हुए जो कार्य वर्षा के कारण प्रभावित हों उनका कार्य गुणवत्ता परक कराया जाए तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं आगामी जुलाई माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकार्पण कराया जायेगा।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click