मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिटिहरी डॉड़ में आज एक क्षत-विक्षत है नीम के पेड़ से लटकता हुआ शव को पुलिस ने बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की पहचान पूर्व प्रधान रामकृपाल निषाद के पुत्र वीर बहादुर 22 वर्ष के रूप में हुई उक्त युवक कई दिनों पहले किसी प्रसंग को लेकर घर से चला गया था।
क्षेत्र के गहरौली गांव के टिटिहरी डाड़ के रामकृपाल निषाद के चार पुत्र थे जिनमें सबसे छोटा वीर बहादुर था उसका एक पुत्र सूरत में मजदूरी करते समय एक मशीन से गिरकर घायल हो गया था जिस की मौके पर मौत हो चुकी है दो पुत्र बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं छोटा पुत्र वीर बहादुर की घर में रहकर भी और मां-बाप के साथ घरेलू कार्य करता रहा इसी बीच परिवार में किसी प्रसंग से आहत होकर बीती 17 तारीख को घर छोड़कर चला गया था परिवार वाले समझ रहे थे कि वह भी कहीं मजदूरी के लिए चला गया है गांव के बाहर एक बड़े नीम पेड़ में सबसे ऊपर घनी डाल के बीच फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली लेकिन आज उस समय यह जानकारी लोगों को हो सके जब पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई तो लोग तलाश करते रहे आखिर कौन सी चीज इस कदर बदबू कर रही है जिससे निकलना दूभर हो रहा है पेड़ में भी नहीं दिखाई दे रहा था गौर करने पर जब ऊपर की की डाल में लटकता देखा गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई पूरा गांव देखते-देखते एकत्र हो गया लेकिन किसी की हिम्मत उसको ऊंचाई वाली डाल से उतारने की नहीं पड़ी बाद में पुलिस के पहुंचने पर पेड़ की डाल काटी गई तब जाकर कहीं उसके क्षत-विक्षत शव को पुलिस पंचनामा भर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया उसके पिता रामकृपाल ने बताया कि किसी बात से कोई नाराजगी नहीं थी उसने क्या कारण से फांसी लगाई कुछ पता नही है कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि कुछ दिन पहले परिवार में चचेरे भाई की शादी थी उसमें मृतक के पिता ने किसी बात को लेकर नाराजगी जताई थी जिससे बीती 17 तारीख को घर से निकल गया था तभी उसने पेड़ पर फांसी लगा ली थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जाँच उपराँत कुछ कहा जा सकता है।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति