नेताजी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापना के लिए जमीन का हुआ भूमि पूजन

10
  • ग्रामीणों के सौजन्य से करीब दो लाख की लागत से बन रही प्रतिमा
  • रमेश यादव राजन ने प्रतिमा स्थल के लिए दी पांच बिस्वा

रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम सभा सोन्डासी के ग्राम पुरे नया मे स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की मूर्तियां स्थापना हेतु शिव सेवक यादव के नेतृत्व में हवन पूजन के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में नेता व समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था जिससे देश की राजनीति और प्रदेश की अपूरणीय क्षति हुई जिसकी खबर से राजनीति से जुड़े उनके समर्थक और चाहने वाले बहुत ही दुखी और मायूस हुए।

आपको बता दें कि ग्राम पुरे नया संपूर्ण गांव के सौजन्य से करीब दो लाख की लागत से 5 फीट की प्रतिमा राजस्थान से लाई जाएगी और प्रतिमा के फाउंडेशन के लिए आज बृहस्पतिवार को नेताजी की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया जमीन का भूमि पूजन गांव के ही रमेश यादव उर्फ राजन ने 5 बिस्वा जमीन देकर भूमि पूजन किया और फावड़ा चला कर न्यू रखी।

इस मौके पर पूर्व सपा सरेनी अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, दिव्याअंबर सिंह बाबा राजा,एडवोकेट लक्ष्मी सेवक यादव, सुंदर लाल यादव विधायक, आचार्य विजय, आसाराम साहू , अमित यादव, उत्तम यादव , शिवशरन यादव, राम सजीवन, मोहन लाल , राम अधार यादव, सीएल यादव, शिव मोहन प्रजापति, डॉ गंगा प्रसाद, गंगा विशुन, विजय बहादुर सींध्या, अतुल यादव, सुरेंद्र, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click