अयोध्या:——
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)परिक्षेत्र अयोध्या के नोडल अधिकारी/संयुक्त प्रबन्ध निदेशक उ०प्र० सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड लखनऊ आरपी० सिंह द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गनौली का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा समिति बैलेंसशीट,यूनिक कोड,गाट्टा सत्यापन,नैनो यूरिया वितरण,फॉर्म मशीनरी बैंक के उपयोग,बकाया गन्ना मूल्य आदि की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यूनिक कोड हेतु समस्त राजस्व गांव की मैपिंग कर ली गयी है जिसकी पुष्टि ऑनलाइन ERP पर नोडल महोदय द्वारा की गई।समिति परिसर में चल रहे रंगाई पुताई के कार्य को यूनिक कलर कोडिंग के अनुसार करने के निर्देश दिए गए।नोडल अधिकारी द्वारा समिति परिसर में चल रहे गन्ना विकास परिषद रौजगांव की ई0आर0पी0 बैलेंस शीट का भी अवलोकन किया गया।परिषद के अंतर्गत संचालित महिला समूहों के अभिलेख का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया गया तथा पाई गई कमियों के सुधार करने के निर्देश दिए गए।कार्यालय व कार्यालय प्रांगण की साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई।नोडल अधिकारी द्वारा गन्ना विभाग एवं रौजागांव चीनी मिल स्टाफ की संयुक्त सर्वे टीम के कार्मिकों को कैप,अंगोछा व चश्मा भी वितरित किया गया तथा सर्वे टीमों का आह्वान करते हुए सर्वे नीति में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए तय समय में सर्वे कार्य पूर्ण करने की अपेक्षा की गईं।इस मौके पर उपगन्ना आयुक्त हरपाल सिंह,जिला गन्ना अधिकारी हरिकृष्ण गुप्ता व रत्नेश्वर त्रिपाठी,वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक रिपुदमन,सचिव अनिल कुमार,चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक प्रदीप कुमार,गन्ना प्रबंधक विकास सिंह व चीनी मिल स्टाफ उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड लखनऊ ने सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली का किया निरीक्षण
Click