पं जेएन कॉलेज के अध्यापकों ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया भोजन

9

बाँदा -विदित हो कि कॅरोना महामारी की वजह से लाकडाउन चलने के कारण समाज का एक वर्ग जो प्रतिदिन कमाने खाने वाला था वह काम बंद हो जाने के कारण अत्यधिक प्रभावित हुआ । ऐसे लोगो को चिन्हित कर प्रतिदिन दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कराने का कार्य पं0जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के अध्यापकगणों ने बीड़ा उठाया एवं 18 अप्रैल से लगातार दोनों समय महाविद्यालय परिसर में ही विशुद्ध भोजन का निर्माण कराकर उनके पैकेट बना कर चिह्नित लोगो तक पहुंचा रहे है। इस प्रयास से लगभग 300 जरुरत मंद लोगो को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर नंद लाल शुक्ल जी के निर्देशानुसार चल रहे इस आयोजन में सक्रिय भूमिका में डॉ0 रमेश कुमार शुक्ल, डॉ0 अशोक सिंह परिहार, डॉ0 रामभद्र त्रिपाठी, डॉ0 आशुतोष तिवारी, डॉ0 मनोज अस्थाना, हरीशंकर श्रीवास्तव, तथा छात्र छविनाथ एवं छोटे आदि विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सम्पूर्ण महाविद्यालय तत्पर है जिनमे शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 रोहित सिंह एवं सदस्यों, डॉ0.के.एस. कुशवाहा, डॉ0 ओंकार चौरसिया, डॉ0 अतुल शुक्ल, डॉ0 छवि पुरवार, डॉ0 दिव्या सिंह, डॉ0 अनुराधा रंजन, डॉ0 राम सुबास वर्मा, डॉ अर्चना,डॉ0 संदीप, आशुतोष, डॉ0 जितेंद्र आदि सभी अध्यापको का अमूल्य योगदान है।

Click