पंचायत निर्वाचन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

11
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा—आगामी होने वाले पंचायत निर्वाचन माह जून, 2021 हेतु मतदान स्थलवार निर्वाचन नामावली के कार्य की तैयारियों सम्बन्धी बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों कार्य एवं दायित्व दिये गये।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी बांदा द्वारा मतदान/मतगणना कार्मिकों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट स्टेशनरी आदि के वितरण आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को प्रशिक्षण आदि का कार्य किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हल्के तथा भारी वाहनों की व्यवस्था, लाॅकबुक जमा कराना, वाहनोें स्वामियों के खाते विवरण। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बांदा द्वारा निर्वाचन किट, मतगणना किट आदि तैयार कराकर निर्वाचन कार्यालय में जमा करने का कार्य, नियुक्त आर0ओ0 मतपत्र हेतु पदवार मांग पत्र प्राप्त करना तथा मांग पत्र के अनुसार आर0ओ0 के मतपत्र उपलब्ध कराने का कार्य। उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र बांदा मतदान हेतु जिला मुख्यालय से जांचोपरान्त मतपेटिकाओं को विकास खण्डों में पहुंचाने एवं मतगणना उपरान्त मतपेटिका वापस प्राप्त कर जिला मुख्यालय में भण्डारित करवाने का कार्य। इसी प्रकार परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को वीडियोग्राफी का कार्य इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफरों के देयकों को पूर्णतयः जांच कर भुगतान हेतु कार्यालय को उपलब्ध करवाना।

मुख्य कोषाधिकारी बांदा को प्रत्याशियों के निर्वाचन के व्यय-ब्यौरा की समीक्षा व रख-रखाव तथा मतदान कार्मिकों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से एवं मतगणना कार्मिकों को जोनल मजिस्टेªट के माध्यम से अग्रिम टी0ए0/डी0ए0 हल्के नाश्ते की धनराशि का वितरण प्राप्त रसीदों का संकलन कर निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा पंचायत निर्वाचन माह जून, 2021 हेतु मतदान स्थलवार निर्वाचन नामावली की कार्यप्रतियां तैयार कराकर एवं सम्बन्धित मतदान स्थल की पोलिंग पार्टी को कार्यप्रतियां प्राप्त कराने का कार्य।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन हेतु ग्राम पंचायतों की संख्या 45 तथा सदस्य पद हेतु निर्वाचन 110, प्रधान पद हेतु निर्वाचन 01, सदस्य क्षेत्र पंचायतों के पदों हेतु निर्वाचन 03, निर्वाचन हेतु मतदान स्थलों की संख्या 93 है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Click