पंजाब से बांदा का सफर साइकिल से जारी

11

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पंजाब प्रांत के बरनाला में रहकर पेंटिंग पुताई का कार्य करने वाले पेंटरों का सफर अभी थमा नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन होने के कारण अपने घरों को वापस साइकिल से आने को मजबूर हुए 11 श्रमिक आज कुलपहाड पहुंचे।

बांदा जनपद के ग्राम साहेबा व सैरा निवासी अरविंद कुशवाहा , महेश , रामनारायण सहित 11 श्रमिक साइकिल से 7 मई को बरनाला से चलकर आज कुलपहाड़ होते हुए अपने गृह जनपद बांदा के लिए निकले। कामगार अरविंद कुशवाहा ने बताया कि हमारे ग्राम प्रधान द्वारा हमारे परिजनों से आधार कार्ड लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रकाश द्विवेदी के द्वारा हमारे आने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया था। पंजाब सरकार द्वारा हम लोगों के आने हेतु किसी साधन की व्यवस्था नहीं की गई। दो सप्ताह इंतजार करने के बाद जब साधन उपलब्ध नहीं हुआ तो मजबूरी बस सभी को साइकिल से यात्रा करनी पड़ी। मजदूरों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट कहना है कि कोई भी श्रमिक पैदल या साइकिल से न जा सके उनके खाने-पीने तथा स्कैनिंग करा कर उनके गंतव्य बस आदि वाहन से उनके गांव तक भेजा जाए लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण श्रमिक अपने अपने साधन साइकिल आदि से घर वापसी को विवश हैं।

Click