पड़ोसियों के उत्पीड़न से परेशान युवक परिवार समेत एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठा

66

महराजगंज, रायबरेली। हालांकि उसके द्वारा 27 जुलाई को ही उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए समस्या के समाधान न होने की स्थिति में धरना देने की बात कही गई थी।

धरने पर बैठे तहसील क्षेत्र के शिवगढ थाना के पटखौली मजरे रायपुर गांव निवासी सोमनाथ पुत्र स्व० रामफेर ने 27 जुलाई को उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि पड़ोसी शाहिद अली पुत्र नूर मोहम्मद, नूर जहां पत्नी शाहिद अली, वाहिद अली पुत्र शाहिद अली व अलविदुन पुत्री शाहिद अली पर उसके पुस्तैनी कुंए में कूड़ा डालकर पानी दूषित करने, कुएं के आसपास की जमीन पर दीवाल बना कब्जा करने, रास्ते का पानी निकास बन्द कर देने के कारण रास्ते में जलभराव से आने जाने को मजबूर किए जाने का आरोप लगाया था।

साथ ही समस्या के निस्तारण न होने पर मंगलवार से उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठने की बात कही थी। शिकायत के बाद समस्या का निस्तारण न होने पर युवक मंगलवार को अपनी मां व पत्नी सहित उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया।

खबर लिखे जाने तक उपजिलाधिकारी अथवा अन्य किसी अधिकारी ने धरने पर बैठे परिवार से मिलना या वार्ता करना उचित नही समझा।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click