कुलपहाड ( महोबा ) । साहित्यकार पण्डित बृजमोहन अवस्थी के जन्मदिन के अवसर पर आगामी एक सितम्बर को ‘सारस्वत समारोह’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक, साहित्यिक व सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली ग्यारह विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सम्मान समिति के महेन्द्र भीष्म ने बताया कि इस वर्ष ११ विभूतियां को सम्मानित किया जाएगा . इनमें साहित्यकार दयानन्द पाण्डेय लखनऊ , शिक्षाविद प्रो. पुनीत बिसारिया झांसी , डॉ संदीप अवस्थी अजमेर (राजस्थान) ,डॉ अनीता श्रीवास्तव लखनऊ , सुश्रीरंजना अग्निहोत्री एडवोकेट, लखनऊ , सहावेन्द्र सिंह ‘शशि’
ललितपुर को समाजसेवा के लिए प्रो.बहादुर सिंह परमार छतरपुर (म.प्र. ) डॉ दुर्गाशंकर शुक्ला सर्जन, लखनऊ को चिकित्सा के क्षेत्र में , सुश्री राखी अग्रवाल भूतपुर्व स्क्वाड्रन लीडर वायु सेना को कर्तव्यनिष्ठा के लिए , सुश्री अंजलि अग्रवाल चित्रकार नोयडा, सुश्री गीतिका वेदिका साहित्यकार टीकमगढ़( मप्र ) को सम्मानित किया जाएगा .
ग्यारह दिवसीय अथ किन्नर कथा संवाद के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा , अध्यक्षता सिने अभिनेता राजा बुन्देला उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण करेंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री राकेश शर्मा ,डॉ अनिल मिश्र, श्री देवकीनन्दन ‘शांत’ उपस्थित रहेंगे.