पत्नी को अंधेरे में रख शिक्षक पति ने कर ली दूसरी शादी

22

शिक्षिका पत्नी ने लगाए दहेज उत्पीड़न और विभागीय तौर पर प्रताडित करने के आरोप

विभाग ने कर दी सेवा पुस्तिका गायब ,

पीड़िता ने जिलाधिकारी की चौखट पर लगायी न्याय की गुहार

कुलपहाड ( महोबा ) एक शिक्षक पति ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा डाली खुलासा होने पर पहली पत्नी ने जिलाधिकारी की चौखट खटखटाई है।
दीपमाला रावत ने शिकायती पत्र में बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ में सेवारत है। उसने सहायक अध्यापक नीरज रावत के साथ आर्य समाज मंदिर खुदागंज जनपद फर्रुखाबाद में ७ वर्ष पूर्व शादी की थी। इसी विवाह के आधार पर मेरा और मेरे पति का स्थानांतरण फर्रुखाबाद से जनपद महोबा हो गया था। 2015 में हमारा एक बेटा हुआ। मेरे व मेरे पति के द्वारा मकान डीएम बंगले जनपद महोबा के पीछे क्रय किया था जिसका आधा हिस्सा मेरे तथा आधा हिस्सा मेरी सांस विमला देवी की रावत के नाम है। महोबा रहने के दौरान पति नीरज रावत पिता राजेंद्र कुमार रावत व मेरी सास विमला देवी रावत का लालच पैसों के प्रति बढ़ने लगा और मुझे आए दिन इन लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे तंग आकर 2017 में मैं अपने मायके फर्रुखाबाद चली गई। तत्कालीन एबीएसए कुँवर पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन की जांच करवा कर वेतन बंद करवा दिया गया। मैंने अपना चिकित्सीय अवकाश विभाग मे भेजा। लेकिन नीरज रावत ने अवकाश पर रहने के दौरान विभागीय मिलीभगत से मुझे निलंबित करा दिया। जांच अधिकारी क्षमा पांडे एबीएसए चरखारी द्वारा एक रजिस्ट्री मेरे फर्रुखाबाद मायके के पते पर भिजवाई गई जिसमें एक सादा पेपर निकला मैंने उनके संबंध में तुरंत ही शिक्षा विभाग में पत्र व्यवहार किया लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी पत्राचार प्रार्थनीय से नहीं किया गया इसी के साथ नीरज रावत द्वारा मुझ पर दो मुकदमे बच्चा कस्टडी और कुटुंब न्यायालय में डाल दिए गए इसी कारण मुझे शिक्षा विभाग में उपस्थित होकर पता करने पर निलंबन आदेश 13 सितंबर 2017 को प्राप्त कराया गया और कुछ समय पश्चात बहाल कर दिया गया। नीरज रावत द्वारा एक तलाक का मुकदमा कुटुंब न्यायालय मैं दायर किया गया जो मेरे द्वारा सटीक प्रमाण देने में दस्तावेजों में मेरी अनुमति बिना परिवर्तित करने और प्रताड़ित करने के साक्ष्य देने और विरोध करने के कारण मेरे पक्ष में निर्णय हुआ और नीरज को तलाक नहीं मिल सका इसी समय अंतराल में पति नीरज रावत ससुर राजेंद्र कुमार रावत व सास विमला देवी रावत ने मुझसे तलाक मिल जाने की झूठी खबर उड़ा कर ग्राम तुर्रा मुहार की एक 20 वर्षीय लड़की से मंदिर में जाकर गंधर्व विवाह कर लिया और पिछले 2 वर्षों से पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। सरकारी विभाग में दो जीवित पत्नियां रखना भी अपराध है प्रार्थी द्वारा दिए मकान पर नीरज द्वारा कब्जा किया हुआ है मैं किराए के मकान में रहने का विवश हू।

पीडिता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

Click