पत्रकार की हत्या से आक्रोशित राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

19

महोबा , राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी आनन्द तिवारी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नायक के नेतृत्व में एकत्रित हुए पत्रकारों ने जौनपुर में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में आरोपियों पर सख्त कार्यवाही व मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की माँग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।

जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इमरानगंज में निजी टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकार के साथ हुई इस दर्दनाक वारदात से प्रदेश भर के कलमकारों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बुंदेलखंड प्रभारी आनन्द तिवारी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नायक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनभर से ज्यादा पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में मौजूद अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा को सौंपते हुए।

इस हत्याकांड की घोर निंदा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व मृतक आश्रितों को एक सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की माँग उठाई है और पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए जिससे देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित रहे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार सोनी, वहीद अहमद, रविन्द्र मिश्रा, अफसार अहमद, जुगुल किशोर दिवेदी, अनुज  तिवारी, जावेद बागवान, जतन सिंह, जयप्रकाश द्विवेदी, मुहम्मद शहबाज, हरिओम सोनी, रोहित चौबे सहित दर्जनभर पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click