पास लेकर मौज उड़ाने वालों पर प्रशासन सख्त, होनी चाहिए और सख्ती

187

रायबरेली – जिले में कोरोना महामारी के मद्देनजर घोषित किये गए लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व जरूरी दुकानों को खोलने तथा घर घर सामान पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पास जारी किए गए थे, पास जारी करने के दौरान इस कदर लापरवाही बरती गई कि शहर में बड़ी संख्या में पास लेकर लोग सड़कों पर मौज उड़ाने लगे, TheReportsToday ने जब पास वितरण को लेकर जमीनी हकीकत की खबर प्रकाशित की तो जिम्मेदारों के होश उड़ गए, और फिर सख्ती बढ़नी शुरू हो गई।

अभी और कड़े करने होंगे नियम

जिले में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पास जारी होने के बाद किये जा रहे दुरुपयोग पर जब सख्ती की तो अनावश्यक पास लेकर घूमने वाले घरो में दुबकने लगे, चौराहों की भीड़ कम होने लगी, फर्जी समाज के हितैषी प्रशासन के डर के आगे घरों में बैठे हैं, मगर अभी पास जारी करने और पास जारी होने के बाद पासधारक की मॉनिटरिंग के लिए और कड़े फैसले लेने की आवश्यकता है।

घुमन्तुओ पर कब होगी कार्यवाही

जिले में अब भी कुछ लापरवाह घुमंतू पासधारक सक्रिय हैं, मोहल्ले में कालर ऊंचा रखने के लिए जुगाड़ का प्रयोग करके पास बनवा लिया है, जिससे लकडाउन के दौरान वह सुबह शाम घर से बाहर घूम के आते हैं, प्रशासन को इस तरह के घुमन्तुओं से निपटने ले लिए भी कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

Click