पांच सौ की भेंट चढाने पर बनी पासबुक
बेलाताल ( महोबा )- सरकारी कार्यालयों में दलालों के बिना काम कराना अनपढ किसान के लिए मुसीबत का सबब है। बैंको में दलालों के मकडजाल का आलम यह है कि एक किसान को पासबुक बनवाने में पांच सौ रुपए की भेंट चढानी पडी।
बेलाताल के मत्स्याना मोहल्ला निवासी अमर सिंह पुत्र घनश्याम ने उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को शिकायती पत्र सौपकर आप बीती बताई। अमर सिंह के अनुसार उसने इलाहाबाद बैंक बेलाताल से वर्ष 2013 में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था। जिसकी पास बुक खो गई थी। मैं दूसरी पासबुक बनवाने के लिए बैंक कई बार गया लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी तब बैंक के काम कराने वाले दलालो ने मुझसे कहा कि 500रुपये खर्च करना पड़ेगा जिसमें मुझे 100 रुपये का स्टाम्प सहित नोटरी करवाना पड़ेगी। अमर सिंह के अनुसार पांच सौ रुपये देने के बाद ही उसकी पास बुक बनाई गई।