महराजगंज रायबरेली , मुकदमा लिखे जाने के बावजूद एक माह से खुलेआम घूम रहे दुष्कर्मियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई ना किए जाने से आहत युवती के भाई नें पुलिस अधीक्षक कों शिकायती पत्र सौंपा। दिए गए शिकायती पत्र में युवक नें कोतवाली पुलिस की लचर कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए दुष्कर्मियों कों शह देने का आरोप लगाया गया।
युवक नें बताता की मेरी बहन के साथ गांव के दो युवकों द्वारा बलात्कार किया गया जिसका मुकदमा एक माह पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा लिखा गया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई और दुष्कर्मी गांव में खुलेआम घूम रहे। युवक नें बताया की बलात्कार के दौरान युवकों द्वारा अश्लील वीडियो भी बना सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। मामले की संवेदनशीलता कों समझने के बजाए पुलिस आरोपियों कों शह दें रही जिससे पीड़िता कों न्याय नहीं मिल पा रहा। प्रकरण में कप्तान द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया हैं।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
पुलिस द्वारा कार्यवाई ना किए जाने से युवती के भाई नें पुलिस अधीक्षक कों शिकायती पत्र सौंपा
Click