-
आखिर किसकी बात माने सही
-
मंडी समिति के पीछे हो रहे अवैध मिट्टी खनन का मामला
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । क्षेत्र में मंडी समिति के पीछे चल रही अवैध मिट्टी खनन अवैध खनन को लेकर रात होते ही जेसीबी चलने लगती है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह रात भर टै्रक्टर ट्राली से मिट्टी खनन करते हैं। उन्हें न पुलिस का भय है न तो तहसील व खनन विभाग का।खनन माफियाओं की पहुंच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस रायल्टी जमा कर खनन कराने की बात कहती है ते खनन विभाग किसी तरह की रायल्टी जमा करने से इंकार कर देता है।अब पुलिस सही बोल रही है या फिर खनन विभाग यह तो उच्चाधिकारी ही जाने लेकिन इससे एक बात तो साफ है कि खनन माफियाओं को बचाने में पुलिस जुटी हुई है।वह अपने उच्चाधिकारियों तक को गुमराह करने में बाज नही आ रही और ट्वीटर पर इस बात को ट्वीट कर रही है कि वेयर हाउस में मिट्टी डालने वाले रायल्टी जमा कर मिट्टी डाल रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि मंडी समिति में सरकारी कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी जमा कर मिट्टी का कार्य कराया गया है |
— Raebareli Police (@raebarelipolice) June 11, 2021
दूसरी ओर खनन निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि कोई रायल्टी जमा नही की गयी है वह मामले की जांच करेंगे। अब खनन व पुलिस की बातों में विरोधाभास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।दूसरी ओर खनन माफिया मौज उड़ाने में जुटे हैं। वह रात ही नही दिन में भी जेसीबी से अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन पुलिस, तहसील प्रशासन व खनन तीनो में से कोई भी विभाग इन पर कार्रवाही करने से बच रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर इन खनन माफियाओं पर किसका वरदहस्त है।
यह भी पढ़ें 👇
आख़िर कहाँ जमा है रोयल्टी खनन निरीक्षक ने रायल्टी जमा होने से किया इनकार