भेलसर, अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया।मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने किसानों को अंग वस्त्र व माल्यापर्ण कर अभिनन्दन किया। रुदौली व मवई ब्लाक के पांच पांच किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए समर्पित पूर्व प्रधानमंत्री ने किसान राजनीति से बदलाव किया।
कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसानों का दर्द समझा और किसान सम्मान निधि किसानों को देने का काम किया है। प्रदेश में किसानों के लिए खाद, बीज बिजली की उपलब्धता के साथ नहरों की सिल्ट सफाई करा पहली बार टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया गया।
किसान और जवान देश की रीढ़ है।सामाजिक बराबरी के लिए किसानों के लिए सरकार काम कर रही है।एसडीएम स्वप्निल यादव कहा कि सरकार ने किसानों के विकास और उत्थान के कृषि विभाग पोर्टल में जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर कृषि बीज भंडार प्रभारी उमाशंकर वर्मा,अनिल गौड़,सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडे,धर्मेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव,राजकिशोर सिंह,रविकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी