पोस्टमॉर्टम के बाद गांव पहुंचा प्रगतिशील किसान का शव

9

अयोध्या:———-
*गांव के किनारे संपर्क मार्ग पर पैदल चलते समय कार ने मारी थी टक्कर*
*उपचार के दौरान लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में हुई मौत*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप एक हादसे में घायल प्रगतिशील किसान की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई थी।पोस्मार्टम के बाद उसका शव बुधवार को गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने गांव के समीप अंतिम संस्कार कर दिया।
बताते चले कि मवई थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक हो गया था।बताया जाता है जुनेदपुर गांव के निवासी प्रगतिशील किसान चन्द्रिका प्रसाद वर्मा उम्र 80 वर्ष पैदल अपने घर जा रहे थे कि पीछे से ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में प्रगतिशील किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे ग्रामीणों द्वारा नजदीकी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मवई में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा।जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।बुधवार को पोस्मार्टम के मौत किसान का शव जुनेदपुर गांव पहुंचा जहां क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।लोगों का कहना है मृतक चंद्रिका बहुत ही मिलनसार व मेहनतकश किसान थे।80 वर्ष की अवस्था मे भी वो स्वयं तकनीकी खेती करते है।इनकी मौत पर ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी,प्रधान मुरली रावत,पूर्व प्रधान कमलेश वर्मा,प्रभात वर्मा,हरिश्चन्द्र वर्मा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महफूज खां ने गहरा दुख व्यक्त किया है।मामले में एसओ मवई नीरज सिंह ने बताया कि हादसा करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Click