रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
कोरोना के बढते दायरे को देखते हुए गांवों को कोरोना से बचाव के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से आगे आने की अपील की .
तहसील के पनवाड़ी ब्लॉक सभागार में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस सुथान अब्दुल्ला ने कहा कि वे गांवों में कोरोना के लक्षण के बारे में गांववासियों को जागरुक करें . अगर उक्त लक्षण वाला कोई रोगी हो तो इसकी सूचना तत्काल बीडीओ या लेखपाल , ग्राम पंचायत अधिकारी को दी जाए ताकि पीडितों का उपचार हो सके . उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा .
उन्होंने मास्क , सेनेटाइजर का लगातार प्रयोग करने व अनावश्यक घर के बाहर न निकलने को कहा . उन्होंने कहा कि कोई भी गांव का व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए . इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी , तहसीलदार न्यायिक सुबोधमणि शर्मा , तहसीलदार प्रशासनिक कृष्णराज सिंह , नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़ व खण्ड विकास अधिकारी पनवाड़ी एवम तमाम नव निर्वाचित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे .