प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सिखाये गए आपदा से बचाव के तरीके

22

महोबा , बजरंग इंटर कॉलेज गढ़ोखर पनवाड़ी में आपदाओं को पहचानने व उनसे निपटने के उपाय बच्चों को सिखाए गए, विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण तिवारी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन व जोखिम न्यूनीकरण के उपायों को बताया गया।

बजरंग इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा वाद विवाद व पोस्टर प्रतियोगितायें कराई गईं, और प्राकृतिक आपदा तथा मानवीय आपदा पर जैसे कि भूकंप, बाढ़, बिजली गिरने, आकस्मिक आग लगने, सांप काटने आदि के बारे में प्रशिक्षण कार्य आयोजित किया गया। जिसमें कार्यदायी संस्था टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग के प्रशिक्षक सुनील रावत द्वारा आपदाओं से बचाव के उपाय मॉकड्रिल द्वारा सिखाए गए। प्रशिक्षक टीम के डा. अरविंद तिवारी ने विद्यार्थियों को आपदा पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की जानकारियां देते हुए कहा कि वज्रपात और सर्पदंश से घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर ले जाएं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण तिवारी द्वारा बताया गया कि छोटी छोटी जानकारियां विपरीत परिस्थितियों में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो जाया करतीं हैं। स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक इंद्रेश कुमार,अनिल कपूर,प्रदीप राठौर,लेखराज सिंह, भूपेंद्र प्रजापति, अरुण अग्निहोत्री,जगभन विश्वकर्मा, हरिशरण राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click