प्रसासन के पास अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं राहगीरों को जो रही परेसानी

26

डलमऊ रायबरेली – शीत लहर के हाड़  कपाऊ ठंड के बावजूद क्षेत्रीय अधिकारियों को राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त रूप से अलाव न जलाने के चलते लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है और अधिकारी सरकारी विद्युत बिल मैं रूम हीटर जलाकर मजे काट रहे हैं
बीते लगभग एक सप्ताह से सेट लहर के चलते हो रही भीषण ठंड में जगह-जगह लोग कब-कब आते नजर आ रहे हैं नगर पंचायत डलमऊ के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव के नाम पर संबंधित प्रसासन द्वारा खाना पूर्ति करते हुए कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है जिससे राहगीरों को कड़ाके की ठंड से गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है कस्बे के सुधीर जायसवाल रितिक कुमार ऋषभ मिश्रा कैलाश नाथ आदि के साथ अन्य लोगों ने बताया कि इस भीषण ठंड में नगर पंचायत द्वारा खाना पूर्ति के नाम पर एक दिन अलाव जलाकर कोरम पूरा कर दिया गया है और कस्बे में रेलवे स्टेशन तहसील मुख्यालय कोतवाली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं और कड़ाके की ठंड में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है यही नहीं गंगा स्थान के लिए प्रतिदिन सैकड़ो लोग गंगा स्नान के बाद ठंड से गड़गड़ते नजर आते हैं तहसील आने वाले अधिकारियों और फरियादियों को कूड़े करकट के ढेर को जलाकर काम चलाना पड़ रहा है तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित स्थलों पर कहीं अलाव नहीं नजर आ रहे हैं वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ ने बताया कि चयनित स्थानों पर लगातार अलाव जलाएं जा रहे हैं।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click