प्राचीन हनुमान मंदिर काकुन को जाने वाली सड़क का निर्माण न होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश

32

सूबे के मुखिया एक ओर जहां गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करते है तो वहीं जनपद के प्राचीन काकुन हनुमान मंदिर को जाने वाली सड़क के जर्जर होने से श्रृद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर वाहन चालक आएदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

चरखारी तहसील क्षेत्र के काकुन ग्राम स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हर मंगलवार व शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। जिसमें दूर दराज से आए सैकड़ो भक्तों द्वारा पूजा पाठ का दौर काफी सालों से चला आ रहा है। वहीं संबंधित विभाग की बेरुखी के चलते मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। भक्तों द्वारा की जाने वाली तमाम कोशिशें के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जिसको लेकर तमाम भक्तों व मंदिर के द्वारा जिला प्रशासन से मदद की फरियाद लगायी है और साथ ही कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी सुनवाई नहीं की जाती है तो मंदिर कमेटी सहित तमाम भक्त धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिला प्रशासन अपनी कुंभकर्णीय नींद से बाहर आता है या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जाएगा। इस सड़क में वाहन चालक आएदिन गिरकर चुटहिल हो रहे है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click