प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोछा में सप्ताह में तीन दिन चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध

9

अयोध्या:————
*जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सक को लड्डू खिलाकर किया स्वागत।*
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोछा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोछा बाजार में 3 दिन तक चिकित्सक उपलब्ध रहने की पहल का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया है। बताया गया कि कारगिल शहीद रामसूरत यादव के नाम पर स्थापित अस्पताल में काफी अरसे से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस के मौर्या की तैनाती हुई है। लेकिन उनकी ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में लगाई गई थी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को चिकित्सकों की सेवा नहीं मिल पा रही थी। पिछले दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप पांडेय, राहुल कुमार सहित क्षेत्र के तमाम लोगों और जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री उपमुखमंत्री बृजेश पाठक को ऑनलाइन शिकायत करके अस्पताल की बदहाली दूर करने की मांग की गई थी। अस्पताल सिर्फ वार्ड बॉय के सहारे संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत के बाद कुछ असर अब दिखाई पड़ने लगा है। यहां तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के मौर्या की ड्यूटी पीएचसी कोछा में लगा दी गई है। अब हर सप्ताह में 3 दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोछा में ओपीडी संभालेंगे तथा 3 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में इमरजेंसी ड्यूटी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इस अस्पताल में चिकित्सक मिलने से यहां आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप पांडेय, राहुल दुबे, शशिधर पांडेय, पंकज पांडेय आदि लोगों ने चिकित्सक की मौजूदगी पर खुशी व्यक्त किया गया। और अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक सहित स्टाफ को लड्डू खिला कल खुशी का इजहार किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 दिन रिक्त पड़े अस्पताल में सीएचसी बीकापुर में तैनात डॉक्टर अनुराग गुप्ता अथवा अन्य किसी चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है। जिससे पूरे सप्ताह मरीजों को चिकित्सकों की सेवा मिल सके। अस्पताल में रिक्त पड़े फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर भी तैनाती की मांग की गई है।

Click