डीएम-एसपी कोतवाली महराजगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे

105

महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी आलोक प्रियदर्शी शनिवार को कोतवाली महराजगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया, निस्तारित हो चुकी शिकायतों की जानकारी ली।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नंबर का अवश्य उल्लेख करें। जिससे कि शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। थाने में आयोजित समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें आई जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण नही सका, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गईं।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में आईं कुल 12 शिकायतों में 10 राजस्व विभाग से संबंधित हैं जबकि 2 पुलिस विभाग से।

क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।इस दौरान नायब तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click