महराजगंज, रायबरेली। नवनिर्वाचित चेयरमैन सरला साहू द्वारा शपथग्रहण के बाद नगर पंचायत के विकास को गति देते हुए विस्तारित क्षेत्र में एक इण्टरलाॅकिंग सड़़क की सौगात दी है। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने सभासदों के साथ सोमवार को फावड़ा मारकर इण्टरलाॅकिंग सड़क बनाये जाने का शुभारम्भ किया।
बताते चलें कि नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र वार्ड नं 2 आर्य नगर (घेरा) में सुनील के घर से नहर पुलिया तक लगभग पांच लाख की लागत से इण्टरलाॅकिग बनवाये जाने का फैसला किया।
जिसको लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने सोमवार को फावड़ा मारकर सड़क बनाये जाने का शभारम्भ कराया।
श्री साहू ने बताया कि नगर पंचायत में जुडे़ विस्तारित क्षेत्र में जल्द से जल्द सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले सड़क से शुरूआत की जा रही है। जल्द ही नये क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।
इस मौके पर प्रभात साहू, के अलावां सभासद जमुना प्रसाद, विनीत वैश्य, नूरुल हक, मुश्ताक, रामकुमार, दसरथ सिंह, विनोद सिंह, गंगा प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, श्रीकान्त त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट