रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
जल संस्थान जैतपुर के फिल्टर हाउस में जो पानी स्टोर के लिए टैंक बने हुए हैं जहां से पानी को लिफ्ट किया जाता है उस टैंक में लगभग एक हफ्ते से एक मृत कुत्ता पड़ा हुआ है। उसी टैंक के पानी की नगर में आपूर्ति की जा रही है।
टैंक में मरा पडा कुत्ता सड़ने लगा है ,और उसके कुछ अंश पानी में मिल रहे हैं , उसकी त्वचा से खाल हटने लगी है जो कि पानी में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
लेकिन अभी भी जल संस्थान के कर्मचारी और अधिकारी इस कुत्ते को टैंक से एक हफ्ते में निकलवा नहीं पाए हैं ।और यही दूषित पानी जैतपुर बस्ती में सप्लाई किया जा रहा है। यदि ऐसा ही दूषित पानी यह देते रहे तो लोग गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो सकते है अभी इस समय कोरोना महामारी से तो लोग जूझ ही रहे हैं और यह जल संस्थान दूषित पानी की सप्लाई कर कई रोग जरूर फैला देगा ।जल संस्थान जैतपुर के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
जिन कर्मचारियों की उदासीनता के चलते दूषित पानी दिया गया है उनको दंडित किया जाना चाहिए ।तत्काल स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराना सुनिश्चित हो और कुत्ते को बाहर निकलवाया जाए समस्त ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि कम से कम ऐसे समय जल संस्थान स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। मृत कुत्ते को निकलवा कर टंकी की फिर से सफाई की जाई , पानी को आपूर्ति के पहले ब्लीच कर फिल्टर किया जाए एवं माह में दो बार टंकी साफ कराई जाए।