असलहा लगाकर आँखो मे मिर्च डाल कर लूट ली सोने की चैन हुए फरार
लालगंज थाना क्षेत्र के ऐहार गांव की घटना
बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की पत्नी की सोने की चेन लूटकर हुए फरार
संवाददाता:संदीप कुमार-फिजा
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 पर ऐहार गांव के पास बालेश्वर मंदिर के पुजारी झिलमिल जी महाराज की पत्नी अर्चना शुक्ला एक गाय को भोजन कराने के लिए सड़क किनारे आई हुई थी। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने असलहे और मिर्ची झुक कर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मंदिर के पुजारी की पत्नी की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद आसपास के लोगों ने डायल हंड्रेड 112 और पुलिस को सूचना दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ महिपाल पाठक ने घटनास्थल का बारीकी से जांच किया और आसपास के लोगों से पूछताछ पुलिस कर रही है। बदमाशों की धरपकड़ करने के लिए हाईवे पर पुलिस गस्त कर रही है। जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में बदमाश होंगे।
बाइट- महिपाल पाठक सीओ लालगंज रायबरेली
बाइट- झिलमिल जी महाराज बालेश्वर मंदिर के पुजारी लालगंज रायबरेली
बाइट- डॉ संतोष सिंह जिला अस्पताल रायबरेली
बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंककर महिला को लूटा
Click