रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी अंतर्गत अदिलाबाद गांव के निकट बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई।
शंभू नारायण पुत्र नंदलाल निवासी पूरेकालू मजरे तेरुखा थाना डलमऊ ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी रामरती अपने घर से रिश्तेदारी पूरे लाल जी का पुरवा बुद्धि लाल के साथ यूपी 33 बीएफ 3348 बाइक से जा रही थी, तभी अचानक गश्त खाकर अदिलाबाद गांव के निकट बाइक से गिर गई!जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई!घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज मनोज यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- संदीप कुमार फिजा