रायबरेली। चिर काल से मनुष्य ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के अनेक उपाय करता आ रहा है, जिसमे से ग्रहों के अनुरूप सुगंध विज्ञान पौराणिक समय से प्रसिद्ध है। जिसे तेजी से बढ़ते हुए लघु उद्योग BYCSS, FMCG निर्माताओं के लिए बाजार में एक नया प्रतियोगी बन रही है।
हाल ही मे BYCSS अपनी एक नए विचार की गोकरोना अगरबत्ती, ॐ श्री शम्भू पूजा स्टिक्स और गीली धुप के लिए प्रदेश मे काफी प्रचलित है और जल्द ही मार्किट मे अपने और नए उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं जैसे कि पैक्ड एल्कलाइन ड्रिंकिंग वाटर, टॉयलेट क्लीनर, डिश वाश इत्यादि उचित मूल्य मे लाने वाला है।
आपको बता दें कि BYCSS एक घरेलू उपयोगी व तेज़ी से बिकने वाली वस्तु (Fast Moving & Consumable Goods) निर्माता फर्म है जिसका उद्देश्य हर घर उच्चतम गुणवत्ता की स्वदेशी वस्तुएं कम मूल्य मे ग्राहक तक पहुँचाना है। यह यूनिट रायबरेली के तहसील ऊंचाहार में स्थित है।
अपनी वस्तुओं की गुड़वत्ता को बनाये रखने के लिए BYCSS का हर उत्पाद मार्किट मे जाने से पहले भारत सरकार के मानकों के अनुसार ही प्रयोगशाला परीक्षण से होकर गुजरता है। साथ ही साथ BYCSS अपने ग्राहकों को अच्छे और हानिकारक गुणवत्ता वाली वस्तुओं के बीच अंतर के बारे में भी समय समय पे जागरूक करते रहते हैं।
वे अपने उत्पादों के माध्यम से अनेक विषयों के बारे मे भी जानकारी देते है जैसे की “ॐ श्री शम्भू पूजा धूप” दिन व ग्रहों के अनुसार कौन सी खुशबू, पुष्प, धातु व रंग हिन्दू धर्म के किन देवी देवताओं को प्रिय है बताया गया हैं।
BYCSS की संस्थापक भार्गवी भटनागर ने उद्योग की भविष्य की योजनाओं को जब अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार के साथ साझा किया तो जिला मजिस्ट्रेट अमित ने उसकी काफी सराहना की और यह भी कहा कि यह दौर महिला उद्यमीयो का है और हम सबको महिलाओं के व्यवसाय मे होने को बढ़ावा देना चाहिए है। साथ ही साथ 20 महिलाओं के रोजगार कार्य को समाज के लिए एक सफल उदाहरण बताया।
- अनुज मौर्य