लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के तेजगांव परिसर परिसर में शनिवार को बाबा नीम करौरी कैंची धाम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा नीम करौरी का कैंची धाम वर्तमान में न केवल देश के लोगों को बल्कि विदेश में रहने वाले लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। 60 वर्ष पहले कैंची धाम की स्थापना की गई थी। परंपरागत तरीके से श्रद्धालु प्रतिवर्ष स्थापना दिवस पर तरह-तरह के धार्मिक आयोजन कर बाबा के प्रति अपना श्रद्धा भाव प्रकट करते हैं।
कस्बे में भी बाबा नीम करौरी धाम के भक्तों की कमी नहीं है। शनिवार को तेजगांव परिसर परिसर में दादा संतोष तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, सनी सिंह, शुभम तिवारी, दीपक त्रिवेदी आदि ने सामूहिक प्रयास कर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में मसालेदार सुस्वादु चने और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने बाबा नीम करौरी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की और आरती उतारी। इस मौके पर दीपक सिंह, अनूप सिंह, राघवेंद्र सूर्यवंशी, राजू तिवारी, जयहिंद सिंह, हर्ष सिसौदिया, शुभम सिंह सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
बाबा नीम करौरी धाम की प्रतिष्ठा दिवस पर बांटा प्रसाद
Click