बाल किशोर पुलिस इकाई की आयोजित गोष्ठी में संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश

17

महोबा , पुलिस लाइन में स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में नोडल अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे की अध्यक्षता में एसजेपीयू एवं एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक संपन्न की गई। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा जारी एसओपी, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, बाल श्रम, नशामुक्त आभियान, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंग समानता, नारी शक्ति, बच्चा चोरी के अफवाहो पर जारी डीजी परिपत्र, किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन, पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय कार्यवाही और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल संरक्षण, वर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,शिक्षा विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम पर्वतन अधिकारी, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जीआरपी ,जिला अभियोजन कार्यालय ,महिला थाना एसजेपीयू प्रभारी निर्देशक चाइल्ड लाइन के साथ-साथ सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click