बाल्हेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

9

*दो दिन लगता विशाल मेला*
लालगंज।रायबरेली डलमऊ विकास खंड क्षेत्र के ऐहार ग्राम पंचायत बाल्हेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर परिसर में विशाल मेला लगता है।
सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर धाम मे बाबा भोलेनाथ के पावन पर्व महा शिवरात्रि के अवसर पर दिन भर भक्ति की भागीरथी बहती रही। मंगलवार को हर-हर महादेव के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का रूद्राभिषेक कर फूल, बेलपत्र से सजाया गया है।मंदिरों में भोर से ही जलाभिषेक को आस्थावानों का सैलाब उमड़ने लगा। हर वर्ग उम्र के लोग भोलेनाथ को जलार्पण कर उनका अभिषेक करने को आतुर दिखे। विभिन्न मंत्रोच्चारों के द्वारा शिव स्तुति करते हुए जनकल्याण की कामना की गई। जो देर शाम तक चलता रहता है। वहीं मंदिर ट्रस्ट बाबा बाल्हेश्वर सेवा समिति ऐहार अपनी ओर से सभी श्रद्धांलु क़ो कोई दिक्क़त का सामना नहीं करना पड़ा। वही शासन – प्रशासन भी कोई व्यवस्था मे कसर नहीं छोड़ी है |लालगंज कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शिवरात्रि के महापर्व पर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा जगह-जगह मंदिर व मेला परिसर में संगीनों से लैस पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। मंदिर परिसर के चारो ओर वेरिकेटिंग कर व्यवस्था क़ो चुस्त दरुस्त करने के साथ साथ दूर दराज से आये दुकान दारों क़ो एक पंक्तिसह जगह सुव्यावस्थीत कर दिया गया है जिससे आने जाने मे श्रद्धांलुओं क़ो कोई दिक्क़त का सामना नहीं करना पड़ा। वही मंदिर के मुख्य पूंजारी पंडित झिलमिल जी महाराज ने बताया की सभी श्रद्धांलु बाबा के दरवार मे अपनी अपनी मुरादें लेकर बाबा के दर्शन किये और सभी का सहयोग था जिससे की किसी भी श्रद्धालु क़ो दिक्क़त का सामना नहीं करना पड़ा | पंडित जी ने बताया कि बुधवार क़ो कानपुर के कलाकारों द्वारा बाबा का भव्य श्रंगार होगा जिसके पट शाम सात बजे खोले जायेंगे तत्पश्चात् बाबा बाल्हेश्वर कि भव्य आरती होंगी आप सभी श्रद्धांलु बाबा कि आरती मे समलित हो |

*घूमता है गुंबद का त्रिशूल*

लोग कहते हैं कि बालेश्वर मंदिर के ऊपर बने गुम्मद पर लगे त्रिशूल दिनभर सूर्य की गति के साथ साथ अपने स्थान पर घूमता है। सनातन श्रद्धा भक्ति और विश्वास के प्रति इस मंदिर में गैर जनपदों से भी लोग पूजा अर्चना करने के को आते हैं। नव वर्ष पर हजारों की संख्या में भक्त पैदल मंदिर पहुंचकर सुखी जीवन के लिए पूजन का अर्चना करते हैं एवं अपने दिन की शुरुआत करते हैं ।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click