विश्व हिन्दू परिषद् सराय भीमसेन गोशाला में गौवंशों की मौतों पर दोषियों के ऊपर कार्रवाई न होने पर करेगा उग्र प्रदर्शन
विश्व हिन्दू परिषद् प्रतापगढ़ (काशीप्रांत) के कार्यकर्ताओं ने गौशाला का मौके पर निरीक्षण कर जेठवारा थाने में दी तहरीर कहा दोषियों के ऊपर हो एफ आई आर दर्ज
गुरुवार शाम मांधाता सराय भीमसेन गोशाला का निरीक्षण करने अपनी एक टीम के साथ पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद् के डॉ शिवेशानन्द महाराज जहां गौशाला की कमियों को देख हुए आग बबूला
उन्होंने कहा ब्लॉक के अधिकारियों,कर्मचारियों व प्रधानों के लाख प्रयास के बावजूद भी गौशाला में अब भी अव्यवस्थाओं का लगा है अंबार
गोवंशो के पानी पीने के लिए बनाए गए चरही के आसपास दलदल को देखकर दंग रह गए विश्व हिन्दू परिषद् के डॉ शिवेशानन्द महाराज
उन्होंने कहा इतने दलदल में आखिर कैसे पानी पीने चरही के पास जाएंगे मवेशी मौजूद चौकीदारों से कहा तुम ही इसके अंदर जाकर दिखाओ हमें
वहीं दूसरी तरफ सेड के अंदर मरणासन्न अवस्था में पड़ी एक गाय को भी देखकर भड़क गए महराज कहां जिम्मेदारों की घोर लापरवाही की वजह से मर रहे है गोवंश ऐसे मरणासन्न अवस्था में गायों को कहीं एक ओर रखकर किया जाना चाहिए इलाज
महाराज ने कहा कि गीता,गंगा और गाय के पवित्र देश में बेजुबान गाय जिन्हें माता का दर्जा दिया गया है उनपर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा रविवार को गौशाला के अंदर व बाहर मृत खुले में पड़े गोवंशो के शव के साथ हुए इस अत्याचार को विश्व हिन्दू परिषद् कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं उन्होंने कहा कि अगर शासन-प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है तो आदरणीय योगी जी को इस पर देना चाहिए ध्यान
इसी क्रम में गौशाला के निरीक्षण के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कई संगीन आरोप लगाते हुए महाराज ने जेठवारा थाने पहुंच कर लिखित तहरीर दी जिसमें गौशाला संचालक व अन्य संलिप्त शोषण कर्ता के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर न्यायिक कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि अगर शासन प्रशासन द्वारा दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो विश्व हिन्दू परिषद् उग्र प्रदर्शन के लिए होगा बाध्य रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़
Click