बीईओ के निरीक्षण में मिली खामियां, कई अध्यापकों पर कार्यवाही की संस्तुति

147

रायबरेली – बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार के नए नियमों पर लापरवाही बरत रहे अध्यापकों पर बीईओ ने कार्यवाही कर दी है, जिसके बाद लापरवाह शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी डलमऊ विश्वनाथ प्रजापति ने कार्यवाही करते हुए प्राथमिक विद्यालय पूरे अजबी में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सोनी वर्मा, प्रा वि पूरे शीतला बक्श में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आराधना बाजपेई व सुनीता यादव का वेतन अवरूद्ध करने की संस्तुति कर दी है।

वहीं बीईओ ने प्रा वि पूरे प्रान सिंह में प्रधानाध्यापक धर्मवीर सिंह, अर्निका अग्रवाल व शिक्षामित्र सम्पूर्णानन्द, प्रा विद्यालय खरगपुर सौताना में प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार, कल्पना, व शिक्षामित्र वीरेंद्र कुमार व अन्नो देवी को स्पष्टीकरण देने के निर्देष हैं।

निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी को अधिकांश स्कूलों में ई लर्निंग व शिक्षकों द्वारा पठन पाठन कार्य मे लापरवाही भी देखने को मिली, बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि लगातार औचक निरीक्षण जारी रहेगा, लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Click