रायबरेली। नगर की बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र का एनडीए में चयन होने पर बीएमपीएस परिवार में हर्ष की लहर।
उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस प्रबंधन छात्रों के चतुर्दिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करता आ रहा है इसी का प्रतिफल रहा कि विद्यालय के छात्र सुभाष यादव पुत्र रामराज यादव निवासी संत नगर लालगंज का एनडीए में चयन हुआ। इस बाबत छात्र ने बताया ऑल इंडिया 208 रैंक लाकर वह काफी प्रफुल्लित है।
सुभाष यादव की माता ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय व पिता प्राइवेट जॉब करके बच्चे को निरंतर प्रोत्साहित करते रहे। छात्र सुभाष ने बताया 2020 में बीएमपीएस से इंटर पास करने के बाद भी गुरुजनों के संपर्क में रहते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करता रहा जिससे चौथे प्रयास में एनडीए-l, 2022 में कामयाबी मिल सकी।
इसका श्रेय उसने अपने माता-पिता व विद्यालय प्रबंधन को दिया जिसने पढ़ाई के दौरान फीस संबंधी कोई भी समस्या उसके सामने नहीं आने दिया।प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह,प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने भरपूर सहयोग किया जिसकी बदौलत उसे यह कामयाबी मिल सकी।
प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन,विनय सर,मनीष अवस्थी,महेंद्र सिंह,शैलेंद्र तिवारी,अमर यादव को भी धन्यवाद दिया, जिनके कुशल मार्गदर्शन से उसे यह कामयाबी मिलने में सहयोग मिला। उसने यह भी कहा यह बैसवारा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र में बीएमपीएस जैसा प्रबंधन व विद्यालय उपलब्ध है।
अभिभावकों से विनम्र अपील है कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए बीएमपीएस को ही चुने जिससे आपका पाल्य भविष्य में हर क्षेत्र में आगे रहे। बच्चे की इस कामयाबी पर विद्यालय प्रबंधन सदस्यों के साथ-साथ समस्त कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यशबहादुरयादव ने दी।
- संदीप कुमार फिजा