रायबरेली आज जिलाधिकारी कार्यालय में bank of baroda से जुड़ी हुई बीसी सखियों ने विरोध प्रदर्शन किया ,सखियो ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें नियुक्त किया गया है और काम करने के लिए सरकार द्वारा जो डिवाइस दी गई है डिवाइस अथॉरिटी वक्रांगी कंपनी को दी गई थी लेकिन उनकी डिवाइस सही से काम नहीं कर रही है , जिसको लेकर वक्रांगी लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट अजीत सिंह बघेल और उनके सहायक सौरव त्रिवेदी से कई बार उन्होंने शिकायत भी करी लेकिन उनके द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया और ना ही किसी प्रकार की जिम्मेदारी ली गई । सखियो का आरोप था कि उनकी मशीन 31 अक्टूबर 2024 से बंद कर दी गई है जिसको चालू करने के लिए डिस्ट्रिक्ट हेड द्वारा 4000 रुपए की मांग की जा रही है इस पैसा देने में सखियां लोग असमर्थ हैं वही बीसी सखियो ने आरोप लगाया कि उनको 6 महीने से तनख्वाह भी नहीं दी गई है वही इस पूरे प्रकरण पर वक्रांगी के डिस्ट्रिक्ट हेड से बात करी गई तो उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताया डिस्ट्रिक्ट हेड के कहा मेरे द्वारा कोई भी पैसे नही मांगे गए हैं, फ़िलहाल असलियत क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।फिलहाल बीसी सखियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट