कबरई थाना क्षेत्र के लिलवाही में कालीमाता मंदिर में पुजारी था छोटा बाबा
रिपोर्ट – H. K. Poddar
महोबा (बुंदेलखंड)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में बीमारी से आजिज एक पुजारी ने कल रात फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि लिलवाही गांव में स्थित काली देवी के मंदिर में छोटा बाबा नामक पुजारी था। जो पूजा पाठ करता रहता था। रविवार को इस पुजारी का मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ में फांसी पर लटका हुआ शव बरामद किया गया। सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओ ने पुजारी को फांसी पर लटका देखा तो लोगो मे हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुजारी के आत्महत्या करने के पीछे कारण उसके किसी बीमारी से ग्रसित होने की बात कही जा रही है। ग्रामीण उसका इलाज करा रहे थे किंतु वह बीमारी से आजिज आ चुका था। पुलिस ने पुजारी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पंचनामा भर कर पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है और प्रकरण की जांच कर रही है।