बुंदेलों के खून से लिखे खतों को पीएमओ ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के पास भेजा

9

महोबा , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 99वें जन्मदिन पर बुंदेली समाज के सदस्यों के हाथों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए खून से खतों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान में लिया है और क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को खत लिखकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बाबत एक पत्र आया है। 10 जनवरी को लिखे इस पत्र में सेक्शन अफसर शिक्षा शर्मा ने लिखा है कि आपकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है। साथ ही क्या कार्रवाई हुई, इसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ आपको भी पत्र द्वारा अवगत कराने के लिए निर्देश दिये गये हैं। पाटकर ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ अब तक प्रधानमंत्री को 35 बार अपने खून से खत लिखकर भेज चुके हैं। इन खतों में महोबा समेत पूरे बुंदेलखंड की मरणासन्न स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा सबसे प्रमुख होता है। इसके अलावा बुंदेलखंड राज्य की मांग व बुंदेलखंड को खनन हब न बनाकर पर्यटन हब बनाने की मांग भी प्रमुख होती है। हम बुंदेले अब तक एक हजार से अधिक खत प्रधानमंत्री को अपने खून से लिख चुके हैं। बुंदेलखंड में एम्स की मांग को लेकर हम महोबा के आल्हा चौक में 259 दिन अनशन कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले 9 साल से जूते चप्पल त्याग कर नंगे पैर चल रहे हैं और डेढ़ वर्ष से अन्न त्याग सत्याग्रह कर रहे हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click