बुधवार से बदल जाएगी सब्जी मंडी की जगह

288
  • शिवरामपुर रोड पर लगेगी नई सब्जी मंडी
  • 4 फरवरी को पूर्व मंत्री प्रमुख द्वार कामतानाथ के महंत मदन गोपाल दास, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने किया था शिलान्यास

संदीप रिछारिया
वरिष्ठ सम्पादक

चित्रकूट। धर्मनगरी स्थित सीतापुर की सब्जी मंडी की जगह एक बार फिर बदल रही है। बुधवार से मंडी शिवरामपुर रोड स्थित एक बड़े खेत में लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी मंगलवार की सुबह से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए सब्जी मंडी प्रांगण में देते दिखाई दी।

नवीन सब्जी मंडी के व्यवस्थापक पवन कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, भगवानदास कुशवाहा, द्वारिका कुशवाहा, रामनारायण कुशवाहा, जौहरी कुशवाहा आदि ने बताया कि कामतानाथ रोड पर सब्जी मंडी पिछले सात सालो से एक प्राइवेट जमीन पर लगाई जा रही थी। मंडी में कर्वी से लेकर सीतापुर, शिवरामपुर, नयागांव, जानकीकुंड, सिरसाबबन के साथ आसपास के गांव वाले सब्जी लेने आते हैं। कामतानाथ जाने के लिए प्रमुख रास्ता होने के कारण एक तरफ का रास्ता वाहनों के कारण बंद हो जाता है। जिसके कारण यातायात संचालन में अवरोध उत्पन्न होने के कारण हमने यह जगह बदलने का निर्णय लिया। सभी किसान व व्यापारियोें ने हमारे निर्णय का स्वागत करते हुए नई मंडी स्थल पर जाने के लिए हामी भरी है।
उन्होंने बताया क पिछली पांच फरवरी को मंडी का भूमि पूजन व शिलान्यास महंत मदन गोपाल दास जी महराज, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष नरेेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में हजारों लोगों के समक्ष किया गया था। अभी लगभग 40 दुकानें तैयार की जा चुकी है और लगभग दो सौ से ज्यादा किसानांे के बैठने की व्यवस्था की गई है। पास के खेत पर पार्किंग की भी व्यवस्था है।

हमारा उद्देश्य है कि हम प्रशासन व आम लोगों के सहयोग से मंडी का संचालन साफ सुथरे तरीके से करें, जिससे धर्मनगरी का गौरव बढ़ सके।

Click