बेखौफ चोरों का आतंक, भोजपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई चोरी की वारदात

37

लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है। मकानों व दुकानों में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों को रोंकने में पुलिस सफल नहीं हो रही है। चोरी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है। चोर मस्त व पुलिस पस्त वाली हालत क्षेत्र में बन कर रह गई है। मकान हो या दुकान चोरों के निशाने पर हैं। चोरों के आतंक को रोकने में जहां पुलिस नाकाम साबित हो रही है,वहीं नागरिकों में दहशत का माहौल है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां सरेनी थाना क्षेत्र की भोजपुर चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने सर्राफा के घर से नगदी समेत तीन लाख का माल पार कर दिया। चोरी के समय सर्राफ का परिवार कानपुर दवा लेने गया था। वहीं भोजपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई लाखों की चोरी से आसपास के लोग सहमे हुए हैं और कहीं न कहीं चोरी की इस वारदात ने भोजपुर चौकी इंचार्ज की निष्क्रियता व रात्रिगश्त की पोल खोलकर रख दी है। भोजपुरी चौकी से चंद कदम की दूरी पर संतोष पुत्र अनोखेलाल सोनी का मकान है। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी शकुंतला व बेटे निहाल के साथ कानपुर दवा लेने गए थे।शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे जब वह कानपुर से दवा लेकर घर वापस आए तो मेंन गेट का टूटा हुआ ताला देख कर दंग रह गए और घर में दाखिल हुए तो घर का बिखरा सामान देख होश उड़ गए। घर के अंदर रखी अलमारी व बक्से का ताला भी टूटा मिला। पीड़ित ने तत्काल भोजपुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके में पहुंचकर जांच की है। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 6500 रुपये नगदी समेत लगभग 3 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click