बेटियों के हाथ पीले करने में सहयोग करना भी गंगा स्नान के समान पुण्य काम : सुरेंद्र बहादुर सिंह

253

निर्धन_कन्या के विवाह में पूर्व #विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने की हर संभव #मदद

रिपोर्ट : गब्बर सिंह

लालगंज (रायबरेली) । विधायक जी ने जो मदद की है वह हम चाह कर भी नहीं कर सकते थे। आप ऐसे ही गरीब बेटियों की मदद करते रहना। छांव देने वाले पेड़ तो बहुत देखे हैं, लेकिन इस पेड़ की छांव के नीचे बेटी का भविष्य बनते पहली बार देख रहे हैं। यह शब्द उस गरीब माता के हैं जो अपनी बेटी के हांथ पीले करने में असमर्थ थी। निर्धन परिवार की कन्या के हांथ पीले कर पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने तमाम लोगों की दुआयें अर्जित की है। श्री सिंह ने कहा कि बेटियों के हांथ पीले करने में सहयोग करना भी गंगा स्नान के समान पुण्य का काम है। नवनिर्मित बैसवारा उत्सव उद्यान का शुभारम्भ भी इस कन्या के विवाह से हुआ।
तखत खेड़ा गांव की रहने वाली गरीब विधवा अनीता की पुत्री भारती सिंह का विवाह पूरे बद्रीसिंह डलमऊ के रहने वाले हनुमन्त सिंह के पुत्र विक्रम सिंह के साथ तय हुआ था। गरीब परिवार की आर्थिक पीड़ा की जानकारी किसी ने पूर्व विधायक को दी। जिस पर श्री सिंह ने विवाह के सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर विवाह को सकुशल धूमधाम से सम्पन्न करवाया और नवयुगल के भावी मंगल जीवन का अशीर्वाद दिया। निर्धन कन्या के विवाह में पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने हर संभव मदद की है। उन्होने तेजगांव स्थित नवनिर्मित बैसवारा उत्सव उद्यान का शुभारम्भ गरीब कन्या के विवाह से किया है। सरेनी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपने सहयोगियों सहित पहुुंचकर कन्या को स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया और एक बड़े भाई की तरह फर्ज का वायदा किया। लोहरामऊ आश्रम के स्वामी उड़िया बाबा देर रात पहुंचकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया। बैसवारा इण्टर कालेज के प्रवक्ता बीरेन्द्र शुक्ला ने भी वर कन्या को आशीष प्रदान किया। उपस्थित जनातियों और बरातियों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
इस मौके पर ग्रामवासियों के अलावा कृपाशंकर मिश्रा, केश बहादुर सिंह, रामनारायन कुशवाहा, तेजप्रताप सिंह लाला, राघवेन्द्र सूर्यवंशी, करन सिंह, स्वयम्बर सिंह, अनूप सिंह, सोनू मिश्रा, छोटू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Click