बेटी की शादी की चिंता में डूबे ट्रक चालक ने की आत्महत्या

25

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

बेटी की शादी की चिंता में डूबे ट्रक चालक पिता ने मंगलवार की रात सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सवेरे काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने अंदर झांककर देखा तो शव फंदे में लटका था। जिसके बाद मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बदनपुर गांव निवासी रंजीत निषाद (40) पेशे से ट्रक चालक है। दो पुत्र और एक पुत्री है। जिसकी शादी तय हो चुकी है। लेकिन शादी के इंतजाम में धनाभाव आड़े आ रहा था। पत्नी राधा पुत्री सुलोचना और छोटे पुत्र को साथ लेकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके डांडीपुर गांव गई हुई थी।

मंगलवार की रात रंजीत ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को शंका हुई तो उन्होंने दरवाजे की सांसों से अंदर झांका तो रंजीत फांसी के फंदे में लटका हुआ था। जिसके बाद मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना से मृतक के बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, मृतक के पिता का कहना है कि उसका पुत्र यमुना-बेतवा नदियों में निर्माणाधीन पुलों के कार्य में मिट्टी भराई के काम में लगा हुआ था। उसका कुछ रुपया भी बकाया है। जिसका भुगतान नहीं हुआ था। इससे भी वह परेशान था।

Click