रिपोर्ट – सुरेश दत्त
रायबरेली– समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष/राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य शीला सिंह ने हाथरस की गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी के दम तोड़ देने की घटना पर दुःख एवं शोक व्यक्त करते हुए उसको नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। बहन-बेटियों के परिवारों के लिए भाजपा का यह दुर्भाग्यपूर्ण शासनकाल है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में हाथरस की दलित बेटी की दर्दनाक और दिल दहलाने वाली मौत के विरोध में महिलाओं ने कैण्डल मार्च निकाला। महिलाओं के मार्च को सिटी मजिस्ट्रेट एवं सी.ओ. सिटी भारी पुलिस बल के साथ सुपर मार्केट में रोक लिया। पुलिस का यह रवैया निंदनीय था।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीला सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों सपाइयों ने पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट से डा0 अम्बेडकर चैक हाथी पार्क तक कैन्डिल मार्च निकाला जाना था, किन्तु पुलिस के तानाशाही रवैये के कारण सुपर मार्केट में समाजवादी कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया, इस दौरान प्रशासन के विरूद्ध सपाइयों ने जमकर नारेबाजी भी की।
शीला सिंह ने कहा कि भाजपा के बेटी बचाओं, महिला सम्मान के नारे दिखावटी और जनता को बहकाने वाले हैं। पीड़िता युवती के साथ 14 सितम्बर 2020 को दबंगों ने गैंगरेप किया जिसकी रिपोर्ट लिखने में पुलिस को 8 दिन लग गए। पुलिस ने छेड़खानी में केस दर्ज किया। मुख्यमंत्री जी बहन-बेटी की अस्मिता की कीमत रूपयों में तौलकर दरिंदगी का बचाव करने की भूल न करे। जनता इसके विरोध में सड़क से संसद तक आवाज उठाएगी और उपचुनावों में भाजपा को पराजय का मजा चखाएगी।
श्रीमती शीला सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से मांग किया है कि मृतक मनीषा वाल्मीकि के भाई को सरकारी नौकरी व एक करोड़ का मुआवजा व हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।
कैन्डिल मार्च में मुख्य रूप से इं वीरेन्द्र यादव, मुकेश रस्तोगी, अरशद खान, ओ.पी. यादव, अमर बहादुर सिंह, शिवमूर्ति सिंह राना, श्रवण चैधरी, सन्तोषी, लक्ष्मी, रामदुलारी, कृष्णा, उर्मिला, उमा पासवान, निर्मला देवी, सरवरी बेगम, सीता मिश्रा, साधना सिंह, फहीम सिद्दीकी, विनोद यादव, गोपीचन्द्र यादव एडवोकेट, संजय सिंह, आशीष चैधरी, शैलेश अवस्थी, अखिलेश माही, सुभाष भदौरिया, गोविन्द बहादुर सिंह, अरूण सिंह मोनू, शिवम प्रकाश सोनकर, अमन शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।